अब हम अजनबी है
अब हम अजनबी है
उन बातों को गुज़रे ज़माना हो गया
जब तुम्हारी टी - शर्ट पर लगा कॉफी का दाग़
तुमने इसलिए नहीं धोया था
क्यूँ कि उस पल से हमारी यादें जुड़ी थी
और अब तो ब्लॉक लिस्ट से नंबर भी बाहर नहीं निकाला
हाल - चाल पूछना तो बहुत दूर की बात है
तब बात कुछ और थी
अब बात कुछ और है
क्यूँ कि " अब हम अजनबी है "
एक - दूसरे के लिए।

