STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Abstract Others

3  

Kavita Sharrma

Abstract Others

खूबसूरती

खूबसूरती

1 min
259

खूबसूरती का चलन बड़ा जोरों पर है 

इसको मापने पैमाना भी है 

सिखाया जाता है जहाँ 

बनावट में सुंदर दिखना 

पर मन को सुंदर बनाने का चलन 

नहीं रहा आजकल इसीलिए

बीमार मन से बनावटी सुंदरता

कैसे परोसी जाती है आजकल के बाजार में

इसको सीखने की कला भी 

बड़ी गजब है जनाब

बस आपको शर्मो हया सब 

ताक पर रखने का हुनर आना चाहिए,

अपनी मादक अदाओं से लुभाना आना चाहिए।


मन कभी पानी की तरह पारदर्शी हुआ करता था

हया, कभी जहीन गहना हुआ करता था 

खूबसूरत सीरत पर मिट जाते थे लोग 

पर, आज इनकी कुछ कीमत नहीं जनाब

केवल सुंदर मन लेकर जी नहीं सकते आप।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract