खूबसूरती
खूबसूरती
खूबसूरती का चलन बड़ा जोरों पर है
इसको मापने पैमाना भी है
सिखाया जाता है जहाँ
बनावट में सुंदर दिखना
पर मन को सुंदर बनाने का चलन
नहीं रहा आजकल इसीलिए
बीमार मन से बनावटी सुंदरता
कैसे परोसी जाती है आजकल के बाजार में
इसको सीखने की कला भी
बड़ी गजब है जनाब
बस आपको शर्मो हया सब
ताक पर रखने का हुनर आना चाहिए,
अपनी मादक अदाओं से लुभाना आना चाहिए।
मन कभी पानी की तरह पारदर्शी हुआ करता था
हया, कभी जहीन गहना हुआ करता था
खूबसूरत सीरत पर मिट जाते थे लोग
पर, आज इनकी कुछ कीमत नहीं जनाब
केवल सुंदर मन लेकर जी नहीं सकते आप।
