खूबसूरत चेहरे पर
खूबसूरत चेहरे पर

1 min

279
खूबसूरत चेहरे पर ,
पिघल जाते हैं लोग ,
चेहरे के अंदर का चेहरा
नही देख पाते हैं लोग ,।
दिल की खूबसूरती छोड़,
चहरे की खूबसूरती देख ,
अपना सब कुछ लुटा देते है ,
और ता उम्र बैठ रोते हैं लोग,
मन को न समझ कर ,
तन पर मर मिटते हैं लोग,
नजरो से घायल होकर ,
यूं ही गिर पड़ते हैं लोग,।।