खुशकिस्मती से बदनसीब
खुशकिस्मती से बदनसीब
कहते हैं सच्चा प्यार नसीब वालों को ही मिलता है
दिल टूूूटने पर दर्द फिर उन्हें ही मिलता है
हम तो समझते थे खुद को बदनसीब
पर बदनसीबी का ये मंज़र
खुशनसीबों को ही मिलता है
हम दुआ करेंगे उनके लिए
जिनके दिल आज टूटकर बिखरे हैं
हमसफ़र से जुुुदा होने पर
आज तनहाई के रास्तों पर उतरे हैं
हम वो बदकिस्मत है
जिन्हें खुशकिस्मती से आज प्यार न मिला
शुक्रगुजार हैं हम उस खुदा के
जो हमें हमसफ़र का एतबार न मिला
अकेले ही सही
पर हम खुश तो हैं
टुुुटे हैं जो आज वो दिल
अकेले होकर भी खुश नहीं!
