STORYMIRROR

Komal Kamble

Tragedy

3  

Komal Kamble

Tragedy

खुशकिस्मती से बदनसीब

खुशकिस्मती से बदनसीब

1 min
187

कहते हैं सच्चा प्यार नसीब वालों को ही मिलता है

दिल टूूूटने पर दर्द फिर उन्हें ही मिलता है

हम तो समझते थे खुद को बदनसीब

पर बदनसीबी का ये मंज़र

खुशनसीबों को ही मिलता है


हम दुआ करेंगे उनके लिए

जिनके दिल आज टूटकर बिखरे हैं

हमसफ़र से जुुुदा होने पर

आज तनहाई के रास्तों पर उतरे हैं


हम वो बदकिस्मत है

जिन्हें खुशकिस्मती से आज प्यार न मिला

शुक्रगुजार हैं हम उस खुदा के

जो हमें हमसफ़र का एतबार न मिला


अकेले ही सही

पर हम खुश तो हैं

टुुुटे हैं जो आज वो दिल

अकेले होकर भी खुश नहीं!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy