STORYMIRROR

Sanjay kumar Yadav

Tragedy

4.0  

Sanjay kumar Yadav

Tragedy

माँ मैं भी तेरा बच्चा हूँ

माँ मैं भी तेरा बच्चा हूँ

1 min
205



माँ बोलो ना इनको मैं तेरा बच्चा हूँ

मैं भी आम बच्चो के जैसा हूँ



ऐसा ना ठुकराओ माँ मुझे तुम

मैं भी तेरा प्यारा बच्चा हूँ 


क्यूँ कहते हैँ लोग मैं अलग हूँ 

क्यूँ हसते हैँ यें मुझे देख कर


क्यूँ ताने मरते हैँ सब मुझे देख कर

मैं भी आम बच्चे जैसा हूँ क्यूँ नहीं समझते सब 


माँ बोलो ना इनको मुझे तंग ना करें<

/p>

पापा बोलो ना इनको मुझसे दोस्ती करें


इसमें मेरी गलती क्या हैँ मुझे यें तो बता दो

अगर मेरे अंदर लड़कियों (गे ) जैसा फीलिंग हैँ तो मैं क्या करू


मुझे भी तो भगवान ने ही बनाया हैँ

मुझे ऐसा ना ठुकराओ माँ 


माँ मुझे अपने गले से लगा लो

मैं भी तेरी कोख से ही पैदा हुआ हूँ


मैं भी आम बच्चो जैसा ही हूँ

मुझे स्वीकार कर लो माँ

मैं तेरा बच्चा हूँ....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy