माँ मैं भी तेरा बच्चा हूँ
माँ मैं भी तेरा बच्चा हूँ
माँ बोलो ना इनको मैं तेरा बच्चा हूँ
मैं भी आम बच्चो के जैसा हूँ
ऐसा ना ठुकराओ माँ मुझे तुम
मैं भी तेरा प्यारा बच्चा हूँ
क्यूँ कहते हैँ लोग मैं अलग हूँ
क्यूँ हसते हैँ यें मुझे देख कर
क्यूँ ताने मरते हैँ सब मुझे देख कर
मैं भी आम बच्चे जैसा हूँ क्यूँ नहीं समझते सब
माँ बोलो ना इनको मुझे तंग ना करें<
/p>
पापा बोलो ना इनको मुझसे दोस्ती करें
इसमें मेरी गलती क्या हैँ मुझे यें तो बता दो
अगर मेरे अंदर लड़कियों (गे ) जैसा फीलिंग हैँ तो मैं क्या करू
मुझे भी तो भगवान ने ही बनाया हैँ
मुझे ऐसा ना ठुकराओ माँ
माँ मुझे अपने गले से लगा लो
मैं भी तेरी कोख से ही पैदा हुआ हूँ
मैं भी आम बच्चो जैसा ही हूँ
मुझे स्वीकार कर लो माँ
मैं तेरा बच्चा हूँ....