STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Tragedy Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Tragedy Inspirational

खुश्क आँखों का दर्द

खुश्क आँखों का दर्द

1 min
351

हर इंसान के दिल में है एक दर्द की कहानी,

किसी ने कहा बेमन से तो किसी को है सुनानी !


ज़ब कभी किसी को यह कहानी सुनाई जाएगी,

इश्क की है बात तो सुनो ज़रा उनकी जुबानी !


सुकून मिलता है जिन्हें दिल के दर्द में जानी,

उनकी बातें सुनो तो लगे वो है कोई दीवानी !


रहती हैं गूंजती जो चीखें अंतस में कहीं गहरे,

उनके स्वर पर तो अब हैं शहादत के घने पहरे !


दर्द ज़ब छलकने को होता है खुस्क आँखों से,

तब कहाँ जरूरत कि कोई पिये मयखानों से !


इश्क में हमेशा शमां को क्यूँ जल जाना होता है,

हर दहर में तो इश्क का यही फ़साना होता है !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy