STORYMIRROR

Anil Jaswal

Fantasy

4  

Anil Jaswal

Fantasy

खुशी का आगमन।

खुशी का आगमन।

1 min
306

जब किस्मत का,

सुरज चमकता,

खुशीयों से,

सामना होता।


जितना ये सुरज चमकता,

उतना ही इंसान,

तरक्की की पायदान चढ़ता,

उतना ही समृद्ध होता,

अपनी हर इच्छा,

पुरी कर पाता,

जिससे बेइंतहा प्रसन्न रहता।


अगर इंसान,

ताउम्र खूब मेहनत करे,

तो सारा जीवन,

सूरज चमकता रहेगा,

और खुशी से,

मेल होता रहेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy