खुशी का आगमन।
खुशी का आगमन।
जब किस्मत का,
सुरज चमकता,
खुशीयों से,
सामना होता।
जितना ये सुरज चमकता,
उतना ही इंसान,
तरक्की की पायदान चढ़ता,
उतना ही समृद्ध होता,
अपनी हर इच्छा,
पुरी कर पाता,
जिससे बेइंतहा प्रसन्न रहता।
अगर इंसान,
ताउम्र खूब मेहनत करे,
तो सारा जीवन,
सूरज चमकता रहेगा,
और खुशी से,
मेल होता रहेगा।
