खुदा करे
खुदा करे
तुझे इश्क हो खुदा करे
कोई तुझको उससे जुदा करे
तेरे होंठ हंसना भूल जाए
तेरी आंख पूरी नम रहा करे
तू मिलन की हर पल दुआ करे
तुझे इश्क हो फिर यकीन हो
में कहूं इश्क ढोंग है तू नहींं नहींं किया करे।
तुझे इश्क हो खुदा करे
तू कहे मेरे इश्क में वफा और वो तुझे
आसानी से कहे तेरा इश्क ढोंग है तू
कहे तेरी हर सास में उसका ही असर ए सुरूर है।
वो कहे तेरा इश्क ढोंग है
और तू नहीं नहीं किया करे
तुझे इश्क हो खुदा करे।

