STORYMIRROR

shaily Tripathi

Horror Tragedy Thriller

4  

shaily Tripathi

Horror Tragedy Thriller

क़हर पूनम के चाॅंद का

क़हर पूनम के चाॅंद का

1 min
358

पूनम का चाॅंद जाने कैसे जुल्म ढाता है,

किसी को मून मैडनेस किसी को वर्वुल्फ़ बना जाता है,

प्रेमी युगलों के लिये वरदान है चाॅंद,

विरही जनों के लिए दुःख का सामान है चाॅंद 

चाॅंद के निकलने पर बहुत घटनायें होती हैं

जो चुपचाप होती हैं, जल्दी समझ नहीं आती हैं 

पर कुछ लोगों पर क़यामत ढा जाती हैं

पूनम की रात में ड्रेकुला सक्रिय होते हैं

खूंखार भेड़िए , ड्रैकुला के मित्र होते हैं

समय- समय पर उनके सन्देश आते हैं

जिन्हें भेड़िए अपनी भाषा में कई जगह पहुंचाते हैं

संदेशों में जिन शिकारों के नाम होते हैं,

ड्रेकुला के ज़ुल्म के फंदे में आते हैं,

खून चूस कर उन्हें बेदम कर देते हैं,

ऐसे लोग मर जाते हैं, असमय कब्र में पहुॅंचते हैं

ड्रेकुला के शिकार जब कब्र में पहुॅंचते हैं,

भगवान 'ग्रिम-रीपर' उनकी आत्मा ख़ुद लेने आते है,

सभी तर जाते हैं, ईश्वर के साथ जगह पाते हैं


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Horror