STORYMIRROR

Jyoti Sharma

Drama

3  

Jyoti Sharma

Drama

खोई हुई भावना

खोई हुई भावना

1 min
346


वर्षों से हम परंपरागत तरीके सीखते आए

हमारे समाज में भूमिकाओं का भी बंटवारा है

बेटी पराई बेटा अपने वंश का सहारा है

इसलिए बेटी कम लाडली व बेटा अधिक प्यारा है


बेटी घर संभालेगी व बेटा घर चलाएगा

तभी तो वह घर का मुखिया कहलाएगा

बेटे को दृढ़ व साहसी होना ही होगा

अपनी कुछ भावनाओं को खोना ही होगा 


वह भयभीत नहीं हो सकता साहस नहीं खो सकता

ऐसा हुआ तो दूसरों को भय से बचाएगा कैसे

दुखी होकर रोना उसके भाग्य में नहीं

खुद रो के दूजों को ढांढस बंधायेगा कैसे


लड़कों को अपनी भूमिका में रहना पड़ता है

वह जो नहीं चाहते वह भी बनना पड़ता है

शूरवीरों की गाथाओं को नहीं भुला सकते

दूसरों के समक्ष रोककर कायर नहीं कहला सकते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama