STORYMIRROR

Jyoti Sharma

Abstract

1.1  

Jyoti Sharma

Abstract

खुश हूं मैं कि खुश नहीं हूं

खुश हूं मैं कि खुश नहीं हूं

2 mins
517


खुश हूं मैं कि खुश नहीं हूं

अगर खुश होती तो यह कैसे जानती

जीवन सिर्फ सुबह की मीठी नींद और फूलों का बिछौना नहीं है

है वर्षों का अर्जन यह किसी जिद्दी बच्चे का खिलौना नहीं है


इसमें उद्गार भी है और प्रतिकार भी है

उल्लास भरी इन आंखों को अश्रुओं ने भी सजाया है

प्यारी यादों को यूं ही नहीं किसी ने मन में बसाया है

और यही जीवन का आधार भी है


खुश हूं मैं कि रौशन नहीं हूं

अगर उजाला होती तो यह कैसे जानती

जीवन सिर्फ खिलती धूप और चिड़ियों का चहचहाना नहीं है

इसमें विरह की वेदना भी है सिर्फ मिलन का कहकहाना नहीं है

इसमें इक सुनहरी भोर और रात्रि का अंधकार भी है


चांद तारों को यूं ही नहीं कवि ने कविता में सजाया है

रात्रि के सन्नाटे ने ही उसे यह एहसास दिलाया है

और ऐसा ही मुझे स्वीकार भी है


खुश हूं मैं कि अभाव भी हैं

अगर परिपूर्णता होती तो यह कैसे जानती

जीवन सिर्फ बाजारों की रौनक और होटलों में खाना नहीं है

इसमें गुरबत की बेबसी भी है सिर्फ रईसों का खजाना नहीं है 


इसमें मजबूरी के आंसू और मुसीबतों की भरमार भी है

दुखियों ने यूं ही नहीं सड़क पर अपना बिस्तर लगाया है 

इस सोच ने मुझे झिंझोड़ा और मेरे ज़मीर को जगाया है

और इससे ही मुझे सरोकार भी है


खुश हूं मैं की हार भी है

अगर जीत ही होती तो यह कैसे जानती

जीवन कागज पर लिखा कोई नंबर या अव्वल आना नहीं है

इसमें खुद के लिए जीना भी है सिर्फ दूसरों को रिझाना नही है


इसमें गिर जाने का दर्द और फिर उठ जाने की दरकार भी है

लाइन में लगकर मिलने वाला प्रसाद खाया है

हार के बाद मिलने वाली जीत का स्वाद पाया है

और यही जीवन शानदार भी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract