STORYMIRROR

Anuradha Shrivastava

Abstract Inspirational

4  

Anuradha Shrivastava

Abstract Inspirational

कहां आसान होता है मां होना

कहां आसान होता है मां होना

1 min
3


कहां आसान होता है मां होना

दर्द सह कर भी लुटाती अपनी ममता

कहां आसान होता है मां होना

पोंछ कर आंसू अपने गम छुपा हंसना पड़ता

कहां आसान होता है मां होना

छोड़कर अपना कमरा चुनना पड़ता एक कोना

कहां आसान होता है मां होना

देकर सारी दौलत अपनी मांगना हक पड़ता

कहां आसन होता है मां होना

तकती आए कोई परिंदा दे उसको दाना खाती

कहां आसान होता है मां होना

देखकर अपना बिखरा जहां चुप चाप रहना पड़ता

कहां आसान होता है मां होना

छोड़ सब जाते अंतहीन इंतजार करना पड़ता

कहां आसान होता है मां होना

कर कोशिश कोई भी मां जैसा नहीं बन पाता

कहां आसान होता है मां होना



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract