खादी
खादी
कपड़े बहुत से देखे होंगे आपने
पर खादी सा ना कोई देखा होगा
सदियों से चला आ रहा देश में
आज भी चमक को बनाए हुए है।
रखे पर हाथ से सूत काता
मोटा कपड़ा हाथ से बना
खादी भारतीय संस्कृति की पहचान
आजादी से जुड़ी गांधी जी की आन।
सब कपड़ों से अलग शान
हमारी ग्रामोद्योग जीवन की आन
ग्राम्य जीवन की शान
भारतीय संस्कृति की पहचान।
ग्रामोद्योग की पहचान
खादी भारत देश की शान
खादी जैकेट पहनो या कुर्ता
हर किसी पर यह सजता है।
गर्मी में यह पसीना सोखे
सर्दी में यह जाड़ा भगाए
जितना इसको धोते जाएँ
उतना ये निखरता जाए ।
पुरुष व नारी दोनों की पसंद
गांधी जी से लेकर मोदी जी तक
खादी की लहर अब चल पड़ी
खादी जैकेट सब को सजी है ।
देश हो या हो विदेश
लुक वाइज विशेष
गर्वित हुआ मन मेरा
जब विदेशी कहे-इंडिया!!
