कब्रिस्तान
कब्रिस्तान
कुछ नहीं चाहिए अब ईश्वर
इंसानों को चंद सांसें दे दो,
दुनिया में मची तबाही को
अब थोड़ा सा विराम दे दो l
युद्ध जैसी बिखर रही लाशें
मौतों का ये मंजर रोक दो,
जगह नहीं कब्रिस्तान में भी
अब थोड़ा सा आराम दे दो l
कब्रिस्तान भी हैरान हो गया
कोरोना का खंजर रोक दो,
डर से सिमट गया है इंसान
अब तो पूर्ण विराम दे दो l
