कौन हूँ मैं..!
कौन हूँ मैं..!
मैं कौन हूँ?
क्या परिचय हैं मेरा..!
मेरा परिचय क्या है?
मेरा नाम
पता
या फ़िर
मेरा पेशा!
क्या है मेरा परिचय?
कौन हूँ मैं!
किसीे की दुहिता
भगिनी
भार्या
या फ़िर
किसीे की जननी!
कौन हूँ मैं?
नहीं!
इससे इतर मेरी क्या पहचान है?
मैं नहीं जानती!
क्या आप जानते हैं मुझे?
क्यूँ हूँ मैं?
क्यूँ आई हूँ?
क्या सचमुच मुझे ज्ञात नहीं?
कहीं मैं वही तो नहीं
जो माँ के गर्भ से
बहार आने को व्याकुल
विनती कर रही थी
नाम सुमिरन कर रही थी
और फ़िर...
यहाँ सब विस्मृत कर बैठी!
ओह..!
नहीं! नहीं! नहीं!
ऐसा कैसे हो सकता है?
फ़िर..!
कौन हूँ मैं?
अगर आप जानते हैं मुझे
तो मुझे भी बताइये
कौन
और
क्यूँ हूँ में???
