कौन बनेगा डॉक्टर ?
कौन बनेगा डॉक्टर ?


वो दिन दूर नहीं
जब नज़र आएगा नहीं
सफ़ेद कोट
अब भी संभल जाओ लोगों
मत बांधो हमारे हाथ
मत करो नाइंसाफी हमारे साथ
जीवन-मृत्यु इक सत्य है
जान बचाना हमारा कर्तव्य है
पर जब हमें ही डराया जायेगा
बताइये आपकी जान
कौन बचायेगा
कौन बनेगा डॉक्टर
कौन अपना चैन गँवायेगा
रातों की नींद उड़ायेगा
आपके हाथों मार क्यों खायेगा।