STORYMIRROR

अजीब लोग

अजीब लोग

1 min
391


मज़हबी शिकंजे से तोड़ते हैं

दिलों को

अजीब हैं ये दुनिया वाले

पत्थर को भगवान और

इंसान को पत्थर बना देते हैं

अपने अहम की ख़ातिर

मौत की नींद सुला देते हैं

प्रेम करने वालों को


अजीब हैं ये दुनिया वाले

राधा -कृष्णा को पूजते हैं

और प्रेम से ही नफ़रत करते हैं

दोयम उसूल अपनाते हैं हमेशा

खुद के हर गुनाह को माफ़

और दूसरों की ज़रा सी खता पर

गुनहगार ठहरा देते हैं 

अजीब हैं ये दुनिया वाले



Rate this content
Log in