अजीब लोग
अजीब लोग




मज़हबी शिकंजे से तोड़ते हैं
दिलों को
अजीब हैं ये दुनिया वाले
पत्थर को भगवान और
इंसान को पत्थर बना देते हैं
अपने अहम की ख़ातिर
मौत की नींद सुला देते हैं
प्रेम करने वालों को
अजीब हैं ये दुनिया वाले
राधा -कृष्णा को पूजते हैं
और प्रेम से ही नफ़रत करते हैं
दोयम उसूल अपनाते हैं हमेशा
खुद के हर गुनाह को माफ़
और दूसरों की ज़रा सी खता पर
गुनहगार ठहरा देते हैं
अजीब हैं ये दुनिया वाले