अजीब लोग
अजीब लोग

1 min

391
मज़हबी शिकंजे से तोड़ते हैं
दिलों को
अजीब हैं ये दुनिया वाले
पत्थर को भगवान और
इंसान को पत्थर बना देते हैं
अपने अहम की ख़ातिर
मौत की नींद सुला देते हैं
प्रेम करने वालों को
अजीब हैं ये दुनिया वाले
राधा -कृष्णा को पूजते हैं
और प्रेम से ही नफ़रत करते हैं
दोयम उसूल अपनाते हैं हमेशा
खुद के हर गुनाह को माफ़
और दूसरों की ज़रा सी खता पर
गुनहगार ठहरा देते हैं
अजीब हैं ये दुनिया वाले