"कौन बना हैवान "।
"कौन बना हैवान "।
उत्पीड़ित मनुष्य हो रहे,कौन बना हैवान।
जाति धर्म के दोष की, बात करें शैतान।
बात करें शैतान, ख़ूब ज्यादती ढहाता ।
वार घातक करके, सरे आम खौंफ बढाता।
सिंधु छातर खीरी ,स्थान हुए अब कलंकित।
बेअदबी अच्छी नहीं ,बने न कोई उत्पीड़ित।
