कैसे आऊँ
कैसे आऊँ
उसने बुलाया
जल्दी बोलो
कब आओगी यहॉं ?
कैसे कहूँ
आऊँगी अवश्य
पर अभी कैसे आऊँ ?
पेड़ में ऑंवले फले हैं
हरसिंगार के फूल खिले हैं
कैसे आऊँ ?
वह मचली ,बोली
मुझे भी फले ऑंवले देखने हैं
और हर सिंगार के झरते फूल ॥
