STORYMIRROR

MVishakha Shekhawat

Abstract Children Stories Drama

3  

MVishakha Shekhawat

Abstract Children Stories Drama

सच्चा दोस्त

सच्चा दोस्त

1 min
11.8K

हम हमारी जिंदगी में कई दोस्त बनाते हैं,

कुछ पल भर के लिए, तो कुछ साल भर के लिए,

कुछ अच्छे, तो कुछ मतलबी, 


पर वो एक दोस्त जिसका हमारी

जिंदगी पर हम से ज्यादा हक होता है, 

वो दोस्त किसी को बचपन में मिल जाता है तो,

किसी को ढुंढने में जन्मों लग जाते हैं।


दोस्त बनाना बहुत आसान है पर

सच्चा दोस्त बनाना बहुत मुश्किल,

एक दोस्त सिर्फ एक दोस्त होता है पर,

एक सच्चा दोस्त आपका परिवार होता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract