गुरु की सीख
गुरु की सीख


गुरु ही हमें पढ़ाते हैं ,गुरु ही हमें सिखाते हैं ।
जीवन का हर सीख सिखाते,जीवन का असली अर्थ बताते।
परेशानियों से भागना नहीं, परेशानियों से लड़ना सिखाया।
गलत राह पर चलना नहीं, सच्चाई के साथ चलना सिखाया।
गुरु ही हमें पढ़ाते हैं, गुरु ही हमें सिखाते हैं।
जीवन का हर सीख सिखाते, जीवन का असली अर्थ बताते।
भगवान हमारे गुरु हैं और गुरु ही हमारे भगवान।
गलत को सही बनाने वाले गुरु हैं और सच्चाई का अर्थ बताने वाले भी गुरु है।
गुरु वह जो किताबी चीजें पढ़ाए,
गुरु वह जो सच्चाई का अर्थ बताएं,
गुरु वह जो हर मोड़ पर तुम्हारे साथ हो।
गुरु वह जिसका हर सीख तुम्हारे जीवन का एक हिस्सा हो।
गुरु ही हमें पढ़ाते हैं, गुरु ही हमें सिखाते हैं।
जीवन का हर सीख सिखाते, जीवन का असली अर्थ बताते।