तितली रानी
तितली रानी
तितली तितली परियों की रानी
रंगो की बौछार है तितली रानी
एक सुंदर कल्पना है तितली रानी
देख जिसे होती हमें हैरानी।
फूलों पर बैठक सजाती तितली रानी
रस लेकर उड़ जाती तितली रानी
मेहेक लेकर फिर मंडराती तितली रानी
देख जिसे होती हमें हैरानी ।
अपने सुंदर पंख खोलकर
मुस्काती है तितली रानी
आसमान की सैर लगाती तितली रानी
देख जिसे होती हमें हैरानी।
पंख इसके देखो सजीले
हरे नीले पीले पीले
परियों सी बलखाती तितली रानी
देख जिसे होती हमें हैरानी।
फूलों की शान है तितली
रंगो की पेहचान है तितली
बच्चों के अरमान है तितली.।
