STORYMIRROR

samiksha sharma

Inspirational Others

4  

samiksha sharma

Inspirational Others

संगठन की मेहनत

संगठन की मेहनत

1 min
23.6K

एकता का बल है

साथ हम आज कल है

करते है साथ मिलकर मेहनत

यही है उस खुदा की रेहमत


अगर एकता के इस

चमत्कार को जान जाओगे

तो यकीनन अकेले रह ही नहीं पाओगे

सात कदम लो साथ साथ

डाले हाथों में हाथ


मेहनत की खुशबु को अगर बटोगे सबसे

खुशि की चमक रहेगी खुद में

अपनों की अभिलाषा है

एकता की भी यही परिभाषा है


असंभव को भी संभव बनाए

देशवासियों को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाए

टूट जाएगी भाषा, धर्म, जाती की दिवारे

अपने संगठन को सवारे


एकता हमें प्रेरणा दिलाए

काम करने का प्रोत्साहन बढ़ाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational