STORYMIRROR

samiksha sharma

Inspirational Others

4  

samiksha sharma

Inspirational Others

एक खतरा

एक खतरा

1 min
22.9K

छोड़कर सुकून की ज़िंदगी

जकड़ो ना तुम इस ज़हर की बेड़ियों में

जियों खुले आसमान में

ना बंधो तुम इन विषैली हथकड़ियों में


खुशहाली की ज़िंदगी छोड़कर 

ना जाओ तुम इस खतरनाक

दुनिया में अपनो की खुशियां लेकर

कर दे इस आदत का त्याग तू

नहीं मिलेगी खुशियां तुझे ये जान ले तू


अपने परिवार को अंधेरे में मोड़कर

ना जाओ अपनो को छोड़कर

साथ देना वाजिब है तुम्हारा

गलत चीजो से दूर रहना काम है तुम्हारा


दाँव पर लगाकर अपनी ज़िंदगी

अंधेरे में ना ढकलो अपने आप को

नहीं मिलेगा सुकून इस राह पर

छोड़ दो इस जानलेवा हथियार को


अब तो संभालो उठो चलो तुम

छोड़ दो सिगरेट, बढ़े चलो तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational