STORYMIRROR

samiksha sharma

Inspirational Others

4  

samiksha sharma

Inspirational Others

हसी की क़ीमत

हसी की क़ीमत

1 min
24.3K


मिले उधार ना मिले पैसे दे कर

ये खुशियां है ना मिले रो धो कर

बाँटकर हँसी अपने दुख छिपाए

हँसी ठिठोली करके हमारे मन को बहलाए


देखने दूसरों के चेहरे पर हसी

बदले खुदका लिबाज़ और

खुद को मज़ेदार बनाए

हँसी ठिठोली करके हमारे मन को बहलाए


होकर मशहूर जग में सारे

खुदकी परेशानियों को सावारे

दिग्गज भी कर न पाए ये काम

हँसी ठिठोली करके हमारे मन को बेहलाए


मोहताज एक एक सिक्के के लिए है ज़िंदगी

अपने मुश्किलों को छिपाए

उपहासक वो कहलाए

हँसी ठिठोली करके हमारे मन को बेहलाए


करके मनोरंजन लाखों का 

खुद को जलाया है उसने

दुखों के सैलाब में खुदको बहाया

हँसी ठिठोली करके हमारे मन को बहलाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational