प्राण दाता
प्राण दाता
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
प्रभु का रूप जिन्हें सब है मानते
वो हमारे वैद्य कहलाते
जिनपर निरभर हमारी सेहत
देते वे खुशियां सभी को बेहद
जीवन की डोर जिनसे है हमारी
वे हमारे जीवन के रक्षक कहलाते
ना समझे दिन और रात
काम करते लगाए प्राण साथ
धरती पर हमारे जन्म का कारण वो
बीमारियों से हमारा संरक्षण करते वो
जान लगाकर जान बचाए
सभी के प्राण दाता कहलाए
चेहरे पर मुस्कान है उनसे
इस शरीर में प्राण है उनसे
खुशियों के कारण है हमारे
वैद्य ही दुखियों के सहारे
बढ़ाओ अपना और अपनों का ज्ञान
करो हर वैद्य का सम्मान
करो हर वैद्य का सम्मान।