STORYMIRROR

samiksha sharma

Inspirational Others

4  

samiksha sharma

Inspirational Others

सेहत ही जीवन है....

सेहत ही जीवन है....

1 min
23K

चलो उठो तुम सैर करो

अब तो खुद ही सशक्त बनो

करोगे अगर कसरत तुम

बीमारियों से रहोगे दूर तुम


दिनभर गपशप और आराम

हम सब का बस एक ही काम

रहना है परेशानियों से दूर 

और चाहो सफलता अपने आस पास


तो कसरत से बनाओ अपनी दिनचर्या खास

कसरत से छाहे तन्दरूस्ती जीवन में

वरना फैले परेशानी जीवन में

अगर खुश रहना चाहो तुम


मानो मेरा बस यही एक कहना

प्रति दिन कसरत करते रहना

प्रति दिन कसरत करते रहना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational