STORYMIRROR

Poonam Shukla

Children Stories

3  

Poonam Shukla

Children Stories

तितली रानी

तितली रानी

1 min
12.1K

तितली रानी कितनी सुन्दर

सबके मन को भाने वाली

इन फूलों पर बैठ-बैठकर,

अपनी कला दिखाने वाली

 

पीले-काले-लाल-बैंगनी,

पंख सुनहरे सजते हैं। 

देखकर इनके रूप-रंग को,

हम बच्चे भी हंसते हैं।

 

अपनी झलक दिखाने हेतु,

दूर देश से पास मेरे आती है।

इन फूलों पर बैठ-बैठकर,

अपनी कला दिखाती है।

 

गगन-मगन में उड़ती रहती,

शोभा बड़ी निराली है।

प्रकृति सौंदर्य सहेजे संग में,

तितली रानी प्यारी-प्यारी

 

बच्चे इनको पास बुलाते,

लेकिन वह नही आने वाली

दूर से ही लुभाती है

आने में सकुचाती है।





Rate this content
Log in