STORYMIRROR

Poonam Shukla

Others

4  

Poonam Shukla

Others

मेहनत का फल

मेहनत का फल

1 min
24K

मेहनत एक दिन सफल जरूर होती है

जल्दी न सही देर मे सही

मेहनत का फल मिलता है

वह कभी फ़ेल नही होती

खुद पर हौसला रख

इरादे कर बुलंद

पहुँच जाएगा मंजिल तक एक दिन

मेहनत ही मेहनत कर

दिल मे उम्मीद मन मे तरंग

कभी कम न होने देना

यही तो है तुम्हारे मेहनत का असली फल

इसे कभी विफल मत होने देना

अब अपनी पहचान बना

दुनिया में तू नाम कमा

कभी भी निराश मत होना

मेहनत ही सफलता का द्वार होती है

ये कभी मन मे कम न होने देना ।

मेहनत एक दिन सफल जरूर होती है ।

जल्दी न सही देर मे सही

मेहनत एक दिन सफल जरूर होती है ।।  


Rate this content
Log in