बचत
बचत
पैसो की बचत करना है जरूरी
जो आते है भविष्य में काम
एक एक जोड़ कर लाखों बना लेते
जो आते एक साथ काम
जिंदगी की सच्चाई में यह भी
जान लो न जोड़ा पैसा तो
बाद दुख उठाना पड़ेगा
कोई न दूसरे काम आयेगा
जब पड़ जायेगी मुसीबत
अपने जोड़े पैसे काम आएंगे
जिससे कर इलाज कर दे दूर मुसीबत
पैसों की बचत करना है जरूरी
जो आते है भविष्य में काम ।।
जिंदगी के हर मोड़ में इनकी
पड़ती ज़रूरत चाहे हो बीमारी या
हो एजूकेशन चाहे हो शादी या हो
अच्छा अच्छा खाना हर पल
पड़ती है जरूरत इसलिए एक एक
बचा के रखो पैसे।
ऐसी सलाह सब बड़े और बुर्जुग है देते
सही ही कहते है वो क्योंकि
कब आये मुसीबत कुछ कहा नहीं
जा सकता इसलिए ......
पैसों की बचत करना है जरूरी
जो आते है भविष्य में काम ।।
