STORYMIRROR

Poonam Shukla

Romance

4  

Poonam Shukla

Romance

जिंदगी का सफर

जिंदगी का सफर

1 min
24K

जिंदगी का रास्ता है काटो भरा

फिर भी ज़िन्दगी के रास्ते पर चल रही हूँ

मैं समय के रूप में ही अपने आप ढल रही हूँ


जो भी मेरे बच्चों को सहेजे

मैं वही ममता भरा आँचल फैला रही हूँ

प्यास जो बेकल जमीं की है बुझाती


आसमानों में वही बादल रही हूँ

पेट मे है भूख बन कर खौलती

जो शांत करने को उसी को जल रही हूँ


बन वफ़ा की एक मूरत मे ढली

मैं इश्क़ की आँखों में बन काजल रही हू

जो नयी उम्मीद ले कर आँख खोले


मैं वही आगत सुहाना कल रही हूँ

जिंदगी का रास्ता है काँटों भरा

फिर भी जिंदगी के रास्ते में चल रही हूँ। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance