पानी की कीमत
पानी की कीमत
पानी की एक एक बूँद से भर जाता है सागर
पानी का महत्व यही होता है
पानी की कीमत समझो सब लोग
वरना प्रकृति पानी की कीमत समझा देगी
पानी का न होता कोई रंग और रूप
उसे जहा रखो वहा का लेती है रूप
और ठहर भी जाता
इसलिए
ठहरे पानी में पत्थर न मारी
हलचल सी मचं जाती
और वह हिलकर शोर मचा देता
कि उसमें कितनी है कीमत
वह बता देता है।
पानी की कीमत समझो सब लोग
वरना प्रकृति पानी की कीमत समझा देगी।