STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Children Stories

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Children Stories

पुस्तकें

पुस्तकें

1 min
12K

पुस्तकों से भरी अलमारी

देती है ज्ञान बहुत ही भारी

हर समस्या हल हो जाती है

पुस्तकें होती है हितकारी

पुस्तकें सच्ची मित्र होती है

ये नही देती धोखे की क्यारी

हर बीमारी का ईलाज,

पुस्तकों के पास है

पुस्तकों की अलमारी

बीमारी खत्म करने की

देती है सटीक जानकारी

पुस्तकें होती है हितकारी

एक-एक शब्द

गागर में साग़र है

पुस्तकें सब दरिया से

ज़्यादा गहरी है,

और है चमत्कारी

पुरातन ज्ञान देती है

भविष्य का वरदान देती है

वर्तमान को मान देती है

पुस्तकें है हर युग की नारी

बिना पुस्तकों के,ज्ञान के

अधूरी है, ये दुनिया सारी

पुस्तकें होती है हितकारी



Rate this content
Log in