पुस्तकें
पुस्तकें
पुस्तकों से भरी अलमारी
देती है ज्ञान बहुत ही भारी
हर समस्या हल हो जाती है
पुस्तकें होती है हितकारी
पुस्तकें सच्ची मित्र होती है
ये नही देती धोखे की क्यारी
हर बीमारी का ईलाज,
पुस्तकों के पास है
पुस्तकों की अलमारी
बीमारी खत्म करने की
देती है सटीक जानकारी
पुस्तकें होती है हितकारी
एक-एक शब्द
गागर में साग़र है
पुस्तकें सब दरिया से
ज़्यादा गहरी है,
और है चमत्कारी
पुरातन ज्ञान देती है
भविष्य का वरदान देती है
वर्तमान को मान देती है
पुस्तकें है हर युग की नारी
बिना पुस्तकों के,ज्ञान के
अधूरी है, ये दुनिया सारी
पुस्तकें होती है हितकारी
