STORYMIRROR

ARVIND KUMAR SINGH

Children Stories

3  

ARVIND KUMAR SINGH

Children Stories

उड़ चली मेरी सवारी

उड़ चली मेरी सवारी

1 min
12.2K

सब मुझको देखें जब

भी निकले मेरी सवारी

रास्तों को छोड़े पीछे 

और मंजिलों पर भारी


पंख लगाकर फिर से

उड़ चली मेरी सवारी


न ही गैस का लफड़ा 

न ईंधन की मारामारी

बस पंख लगा सडकों 

पर निकले मेरी सवारी


पंख लगाकर फिर से

उड़ चली मेरी सवारी


पार्किंग को जगह नहीं

न लाइसेंस ही जरूरी

न मैन्टेनैन्स का लफड़ा

लेकिन सेवा करती पूरी


पंख लगाकर फिर से

उड़ चली मेरी सवारी


मुझको मेरी साइकिल

ही सबसे ज्यादा भाये

समय बचाऐ मेरा और

कसरत भी खूब कराये


पंख लगाकर फिर से

उड़ चली मेरी सवारी।


Rate this content
Log in