STORYMIRROR

Manu Sweta

Children Stories

3  

Manu Sweta

Children Stories

बचत

बचत

1 min
12.1K

एक प्यारा सा जंगल था

जिसमे भालू रहता था

भालू के बच्चे थे चार


जिनसे करता ढेरो प्यार

तीनो भालू आलसी थे

और बहुत खर्चीले थे

भालू उनको समझाता था


कीमत बचत की बतलाता

लेकिन वो कहा सुनते थे

अपनी मर्ज़ी करते थे

छोटे वाला बड़ा सयाना


शहद का था वो दीवाना

थोड़ा थोड़ा खाता था

बाकी को वो बचाता था

एक दिन जंगल मे लग गयी आग


सारे जानवर गए थे भाग

जो बच गए वो भूखे थे

देखो कितने बेबस थे

चौथा भालू दौड़ा आया


भूख को उनकी देख न पाया

सबको थोड़ा थोड़ा शहद दिया

भूख को उनकी शांत किया

जान सभी की बचा दी

कीमत बचत की समझा दी।


Rate this content
Log in