STORYMIRROR

Priyanka Khandelwal

Tragedy

4.5  

Priyanka Khandelwal

Tragedy

काली सड़क

काली सड़क

1 min
401


एक काली सड़क मेरे घर के आगे से गुज़रती है

पूछती कुछ नहीं बस सीधी सी मासूम लगती है

होकर रंग में काली हर रंग के आदमी को लुभाती है

टूट जाए अगर ये सड़क को हर किसी को रुलाती है

एक काली सड़क..........

समय का खेल भी निराला लगता है

मन का मेल हो ना हो पर, इस सड़क पर सबकुछ निभाना पड़ता है

जान - पहचान दूर - दूर तक नहीं मेरी इस सड़क पर किसी से.. 

लेकिन सड़क का आखरी छोर क्यू मेरा गांव सा लगता है

एक काली सड़क..........

फिर मैं एक दिन आई उस छोर पर जहां गांव था मेरा,

लेकिन अब सड़क अपनी, गांव पराया लगता हैl


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy