STORYMIRROR

आचार्य आशीष पाण्डेय

Fantasy

4  

आचार्य आशीष पाण्डेय

Fantasy

काबिल बनो

काबिल बनो

1 min
406

जीवन की सुन्दरता काबिलियत पाने में नहीं

काबिल बनने में है

जीवन को उस वक्त सुन्दर बनाने की

आवश्यकता नहीं होगी जब आप काबिल हो जाओगे।।


काबिलियत पाने के बाद भी आप अपने को

अधूरा महसूस करेंगे

किन्तु काबिल बनने के बाद ऐसा नहीं

आप स्वयं पूरा महसूस करेंगे।।


जिसके पास काबिलियत है और जो काबिल नहीं

वो उसी पेड़ की तरह है जिसमें पत्ती नहीं

काबिल बनने के बाद काबिलियत स्वयं

कदम चूमेगी पर काबिलियत होने के बाद काबिलता नहीं।।


इसलिए काबिल बनो काबिलियत के पीछे मत भागो

क्योंकि काबिलियत साथ छोड़ भी सकती है

पर काबिलता कभी साथ नहीं छोड़ती

वो तुम्हारे पास अन्तिम सांस तक रहेगी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy