काबिल बनो
काबिल बनो
जीवन की सुन्दरता काबिलियत पाने में नहीं
काबिल बनने में है
जीवन को उस वक्त सुन्दर बनाने की
आवश्यकता नहीं होगी जब आप काबिल हो जाओगे।।
काबिलियत पाने के बाद भी आप अपने को
अधूरा महसूस करेंगे
किन्तु काबिल बनने के बाद ऐसा नहीं
आप स्वयं पूरा महसूस करेंगे।।
जिसके पास काबिलियत है और जो काबिल नहीं
वो उसी पेड़ की तरह है जिसमें पत्ती नहीं
काबिल बनने के बाद काबिलियत स्वयं
कदम चूमेगी पर काबिलियत होने के बाद काबिलता नहीं।।
इसलिए काबिल बनो काबिलियत के पीछे मत भागो
क्योंकि काबिलियत साथ छोड़ भी सकती है
पर काबिलता कभी साथ नहीं छोड़ती
वो तुम्हारे पास अन्तिम सांस तक रहेगी।।
