जुनून
जुनून
बात हद से गुज़र जाए तो जुनून होता है,
क्रिकेट हो या इश्क, फल एक ही होता है।
खिलाड़ी पर जीत का जुनून सवार होता है,
दर्शकों पर टीम जिताने का जुनून होता है।
दर्शकों की हालत होती है अजीब,
मामला-ए-क्रिकेट हो तो विपक्षी रक़ीब।
प्रशंसकों के बीच होती है लड़ाई,
बातचीत ही नहीं, अच्छी खासी लड़ाई।
टीमें तो हार जीत के बाद हाथ मिलाते,
प्रशंसक बेचारे यूँ ही पिट जाते।
क्या करें भाई ये क्रिकेट का मामला है,
भारत पाक मैच हो तो प्रभु का हवाला है।
मैच तो मैदान में चलता पर जोश दर्शकों का,
जुनून-ए-क्रिकेट मैच का रुख बदल देता।
जुनून इंसान को कहीं भी पहुँचा सकता है,
हारी बाजी भी जीत में पलट सकता है।