STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

जीवन-रत्न...

जीवन-रत्न...

1 min
250

आप की बातें

बड़ी अनोखी हैं...!

आप खुद पे इतना

भरोसा करते हैं

कि कोई अड़चन

आपके कदम 

डगमगा नहीं सकते !


आप किसी भी बात पे

एकाएक भड़क नहीं उठते --

आप अपने दिलोदिमाग पे

ज़ोर डालकर

हर एक बात को

तवज्जोह दिया करते हैं ।


इसलिए, मोहिनी, आप

अपने लक्ष्य पथ पर

निरंतर चलते रहने का

प्रयास करते हैं...


आपका जीवन-दर्शन

हर एक इंसान को

अपना कर्म

करते रहने की

प्रेरणा देते हैं।

इसलिए आप अपना काम

बखूबी किया करते हैं...।


ऐसा कोई छोर नहीं, जहाँ तक

आपकी नज़र नहीं जाती...।

आप सदैव कुछ नया करने को

तत्पर रहते हैं...।


जो भी मुश्किलें आतीं हैं

आपके जीवन में,

आप उनसे डटकर

मुक़ाबला किया करते हैं...।


मोहिनी, आप अपने

उत्थान-पतन को

समान रूप में

स्वीकार किया करते हैं।


आपकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा

इस जीवन-रत्न को

सही रूप में तराशने की

हर संभव कोशिश

किया करते हैं...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action