जुड़वा
जुड़वा
जुड़वा बच्चों का जन्म लेना
कुदरत का करिश्मा होना है
माता - पिता की जिम्मेदारी बढ़ना
और उनको एक साथ बड़े होते देखना है
कभी साथ-साथ उनका रोना
कभी एक साथ उनका मुस्कुराना है
उन् जुड़वा बच्चो को जन्म देना
आसान काम नहीं होता है
नौ महीने तक अपनी कोख में रखना
और बच्चों की मां होने का सुख भोगना
किसी स्वर्ग में होने जैसा होता है
साथ साथ दो बच्चों को पालना उनको सबसे अलग बनाता है।
