STORYMIRROR

VEENU AHUJA

Comedy

2  

VEENU AHUJA

Comedy

जस्ट डू इट

जस्ट डू इट

1 min
102

जस्ट डू इट, आज आयरन करते समय बेटे की टीशर्ट पर नज़र पड़ी लिखा था .


जस्ट डू इट .


इसका क्या मतलब ... हम्म .. मतलब .. शाम को गोलगप्पे खाने हैं , स्वाद की टिक्की खानी हैः

जस्ट डू इट .


अरे ! सोना सस्ता होगया ..


जस्ट डू इट


कहीं तीसरी लहर न आ जाए .. शॉपिंग चलें .

 .


जस्ट डू इट

अरे ! कोरोना कहीं शायद सो रहा है , जाग न जाए ,

ट्रिप पर चलें .


जस्ट डू इट


अरे , पूरा काम पड़ा है , घर फैला है , मुझे तो ' मेरी डायरी ' से बात करनी है .


जस्ट डू इट .

लिस्ट अभी खत्म नहीं हुयी , लेकिन मैं थक गयी हूँ . क्या कहा खाना बनाना है ... मुझे तो नींद आरही ...

जस्ट डू इट .


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy