जो तुम कहोगी
जो तुम कहोगी
जो तुम कहोगी वही मैं करूंगा।
तुम्हारे भरोसे प्रिय सब कुछ सहूँगा।।
ये जीवन समर्पित अब है तुम्हारे।
तुम ही मेरे सर्वस्व हो प्राणों से प्यारे।।
तुम्हें छोड़ अब मैं किस को गहूँगा।।
जो तुम कहोगी.....
न कोई शिकवा तुमसे न ही शिकायत।
करलो करालो जो प्रिय तेरी चाहत।।
उफ न करूंगा सब कुछ खुशी से सहूँगा।।
जो तुम कहोगी..........
तुम बिन मैं अधूरा सदा ही रहूँगा।
तुम्हारे ही आंचल तले सोता रहूँगा।।
कहना भी होगा कुछ तुम ही से कहूँगा।।
जो तुम कहोगी............
तुम बिन न कटे यह दिन और रातें।
खाली लम्हों में सिर्फ तुमको ही पाते।।
अब मैं हमेशा तुमको चाहता रहूँगा।।
जो तुम कहोगी.............