जो रहेंगे हम तुम साथ हमेशा
जो रहेंगे हम तुम साथ हमेशा
मुमकिन होगी हर बात हमेशा,
जो रहेंगे हम तुम साथ हमेशा,
चाँद बने हो तुम मेरे लिए,
मैं चाँदनी बाली रात तुम्हारी,
न खायेंगे कभी भी हारी,
कठिनाइयों से लडें हमेशा,
मुमकिन होगी हर बात हमेशा,
जो रहेंगे हम तुम साथ हमेशा,
नाम जुडा़ है तुमसे मेरा,
हो साथ तुम्हारे हर एक सवेरा,
जीवनसाथी तुम हो मेरे,
मिली खुशीयों की सौगात हमेशा,
मुमकिन होगी हर बात हमेशा,
जो रहेंगे हम तुम साथ हमेशा।

