जो बीत गया सो बीत गया
जो बीत गया सो बीत गया
दिल की बाते होंठो पर आ जाती है,
कांटे बनकर नहीं फूल बनकर जीना चाहिए,
सूरज की तरह रोशनी फैलाओ सब के जीवन में,
चाँद की चांदनी की तरह उजाला कर दो सब के जीवन में,
फूलो की तरह खुश्बू बिखेर दो सब के जीवन में,
सागर नहीं नदी का पानी बनकर प्यास सब की बुझा दो,
खुशिया ही खुशिया बांटो सब के जीवन में,
प्यार ही प्यार बांटो नफरत को दूर रहो,
कुछ लोगो हमारे साथ साथ चले थे,
कुछ लोग हमारा साथ छोड़ गए,
कुछ हमसे रूठ गए कुछ दिल तोड़ गए,
फिर भी हमको किसी से कोई
गिला नहीं शिकवा शिकायत नहीं,
हर कोई है मशरूफ यहाँ अपने अपने कामों में,
जिनको निभानी है दोस्ती वो निभाए हमसे ,
जिनको तोड़नी वो तोड़ दे उनकी मर्ज़ी,
हम किसी का साथ नहीं छोड़ते यह हमारी मर्ज़ी,
आने वाला है नया साल नयी उम्मीदों के साथ,
कुछ नए ख्वाब हमको है सजाने,
उनको फिर है पूरा करना नहीं वक्त पुराणी बाते सोचने का,
जो बीत गया सो बीत गया जो बीत गया सो बीत गया।