जन्म हुआ तो नाम करेंगे
जन्म हुआ तो नाम करेंगे
मेहनत सुबह और शाम करेगें,
जीवन तनिक न आराम करेगें,
बड़े भटकने के बाद मिला यह,
जन्म हुआ तो नाम करेगें।
इस दुनिया में आए हैं,
कुछ ले न जायेंगे,
सत्कर्मों से सदा ही,
हम नाम कमाएंगे।
केक काटकर दीप जलाकर,
और ईश को शीश झुकाकर,
हम आभार जताएंगे,
इस देश की रक्षा खातिर,
बार बार हम आयेंगे।
