STORYMIRROR

SIDHARTHA MISHRA

Classics Inspirational Children

4  

SIDHARTHA MISHRA

Classics Inspirational Children

प्यार दिल की

प्यार दिल की

1 min
207

दिल के आँगन में प्यार बसता है,

हर पल उसकी मीठी यादें सताती हैं।

कभी मुस्कुराहटों की बौछार होती है,

तो कभी अलगाव का बदला पाता है।


जीवन का सफर बेहद खूबसूरत होता है,

जब प्यार से उसे साथ बिताने को मिलता है।

दुखों से निकलकर जीते हैं हम प्यार से,

जिसकी कोई तोड़ नहीं सकता हमारे दिल के रिश्तों को।


प्यार की गहराई न कोई समझ सकता है,

उसकी बातों से दिल में समंदर उठ जाता है।

जब प्यार करते हैं हम किसी से,

तो उसकी हर अदा को याद रखना हमेशा।


दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज़ है प्यार,

जो देता है हमें जीवन भर की खुशियाँ।

चाहे जो भी हो जाए, प्यार कभी नहीं मरता,

दिल के अंदर सदा उसका निवास रहता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics