STORYMIRROR

AJAY AMITABH SUMAN

Inspirational Children

4  

AJAY AMITABH SUMAN

Inspirational Children

धरती पर ले आता कौन

धरती पर ले आता कौन

1 min
267

ईश्वर की शक्ति असीम और अपरम्पार है।

सूरज की रोशनी आखिर धरती पर कैसे पहुंचती है।

धरती अनेक मौसम आते हैं।

परंतु उनको बारी बारी से एक क्रम में कौन लाता है ?


दिनकर की दीप्ति को आखिर,

अवनि पर पहुंचाता कौन ?

शीत ग्रीष्म वृष्टि को क्रम से,

एक एक कर लाता कौन ?


एक अहन को तृण हस्त में,

रख पाना ना आसां है,

किंतु उसकी पाणि में शशि ,

मुष्टि में कहकशाँ है ?


दिनकर को रचता अंतर में,

तारों को धरता अंदर में,

ग्रह को रखता जो अभ्यंतर,

परम तत्व वो शक्ति कौन ?


दिनकर की दीप्ति को आखिर,

अवनि पर पहुंचाता कौन ?

शीत ग्रीष्म वृष्टि को क्रम से,

एक एक कर लाता कौन ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational