जल ही जीवन है ।
जल ही जीवन है ।
"जल संरक्षण करना
अत्यंत ज़रूरी है।"
इस बात को
अपने अंतर्मन में
गाँठ बाँध लो ...
ये काम करना
कभी न भूलना,
क्योंकि जल ही जीवन है।
जैसे जल बिन
मछलियों का जीना
मुश्किल है ,
ठीक वैसे ही
हम मनुष्यों की
ज़िन्दगी में
जल का महत्व है।
जल की बरबादी
कतई न बर्दाश्त करें !!
अगर कभी कोई
नल खुला हुआ पाएं,
तो शीघ्रातिशीघ्र उसे बंद करें
और दूसरों को भी
ये अच्छी सलाह दें ...।
ऐसा करना
हमारा
परम कर्तव्य है।
अगर हम
अपने देश को
सशक्त एवं आत्मनिर्भर
बनाना चाहते हैं,
तो हमें
अपनी बात
ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों तक
पहुंचाना चाहिए।
तभी आम जनता का
दायित्व पूरा होगा,
और हमारा देश, भारत
गौरवमयी इतिहास का
चिर साक्षी होगा !!
