जिन्दगी
जिन्दगी
जो भविष्य के सपने संजोयें,
वह हैं जिन्दगी।
जो अतीत को याद कर रोयें,
वह है जिन्दगी।
जो खुशियों को बुलायें,
वह है जिन्दगी।
जो अभावों में भी मुस्करायें,
वह है जिन्दगी।
जो जीवन को नया आयाम दे,
वह है जिन्दगी।
जो हर किसी को मान दे,
वह है जिन्दगी।
जो गरीबों को पनाह दे,
वह है जिन्दगी।
जो गिरते हुओं को थाम ले,
वह है जिन्दगी।।
