जिंदगी तेरे नाम
जिंदगी तेरे नाम
तेरा जिंदगी में आना बहुत खुशी है मुझको,
तेरे मेरा मिलना मुझे अजीब सा लगता है।
तेरी मधुर मुस्कान अच्छी लगती है मुझको,
तेरा चेहरा देखकर मुझे सुकून मिलता है।
तेरा बेसूमार हूश्न दिवाना बनाता है मुझको,
मेरे दिल में हरपल मदहोंशी छाई रहती है।
तेरी नैनों की भाषा समझ आती है मुझको,
तुझे दिल में बसाने की तमन्ना बन जाती है।
तेरे सरकतें अल्फाज़ मधुर लगता है मुझको,
उसे सूनकर मेरे रोम रोम लहराता रहता है।
तू आज खुदा की कयामत लगती है मुझको,
"मुरली" तेरे नाम पर जिंदगी करना चाहता है।
रचना:-धनज़ीभाई गढीया"मुरली" (ज़ुनागढ)

